Wednesday, January 15, 2020

नागरिकता कानून के खिलाफ 4 दिनों से धरने पर बैठी महिलाएं, प्रशासन ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

प्रयागराज. दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन की तर्ज पर प्रयागराज में भी महिलाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। पिछले 4 दिन से मंसूर अली पार्क में हजारों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं इस प्रदर्शन में शामिल लगभग 200 से अधिक अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर खुल्दाबाद थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

धारा 144 के उल्लंघन में दर्ज मुकदमे के बाद भी प्रदर्शनकारी मंसूर अली पार्क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा भारत की जनता पर थोपा गया यह कानून किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और सरकार इसे वापस ले।

प्रयागराज के एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से अपील की जा रही है कि वह धरना खत्म करें। फिलहाल एहतियातन पार्क में पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात की गई है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि महिलाएं धरना खत्म कर घरों को लौट जाएं।

राजनीतिक दलों ने भी दिया महिलाओं को समर्थन

मंसूर अली पार्क में मुस्लिम महिलाओं के विरोध-प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और राज्यसभा सदस्य रेवती रमण प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए रेवती रमण ने कहा कि हम इस देश के नागरिक हैं। प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी आप लोगों के साथ हैं और सीएए और एनआरसी जैसे काले कानून को सरकार को वापस लेना पड़ेगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में नागरिकता कानून को लेकर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठीं महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a7ACBE

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: