Sunday, January 26, 2020

साप्ताहिक पंचांग, 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण तीज-त्योहार

जीवन मंत्र डेस्क. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच माघ माह की चतुर्थी से अष्टमी तक 7 दिन रहेंगे। इसी सप्ताह भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए चतुर्थी व्रत और वसंत पंचमी महापर्व मनाया जाएगा। इसके अगले दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा का दिन यानी स्कंद षष्ठी का व्रत किया जाएगा। इसके बाद 1 और 2 फरवरी को रथ सप्तमी और भीष्म अष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस तरह सप्ताह के 5 दिन तीज-त्योहार रहेंगे।

27 जनवरी से 2 फरवरी का पंचांग

28 जनवरी - माघ शुक्ल चतुर्थी विनायक चतुर्थी, अंगारकी चतुर्थी

29 जनवरी - माघ शुक्ल पंचमी, वसंत पंचमी

30 जनवरी - माघ शुक्ल षष्ठी, स्कंद षष्ठी

1 फरवरी - माघ शुक्ल सप्तमी, रथ सप्तमी

2 फरवरी - माघ शुक्ल अष्टमी, भीष्म अष्टमी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Panchang 5 days will be important festival between 27 January to 2 February


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GoEqkr

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: