Thursday, January 2, 2020

योगी सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, एलडीए के वीसी प्रभु एन सिंह हटाए गए


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नए साल के पहले दिन जहां 22 आईएएस अफसरों का तबादला किया था वहीं दूसरे दिन भी कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया। गुरुवार को भी सरकार 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। लंबे समय से एलडीए के वीसी पीएन सिंह को हटाकर उन्हें आगरा का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह शिवाकांत द्विवेदी को नया वीसी बनाया गया है।
ये भी पढ़े
सरकार की ओर से गुरुवार को तबादलों की सूची जारी की गई। इससे पहले बुधवार को भी बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। रवि कुमार को सचिव पर्यटन, संस्कृति का प्रभार सौंपा गया है जबकि महिला आईएएसकिंजल सिंह को निदेशक पंचायतीराज बनाया गया है।

आईएएस ब्रह्मदेव राम तिवारी कानपुर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।विजय विश्वास पंत को सचिव स्वास्थ्य बनाया गया है।संजय गोयल विशेष सचिव राजस्व बने, उन्हें राहत आयुक्त का भी प्रभार सौंपा गया है।सूर्यपाल सिंह कोमध्यांचल काएमडी बनाया गया है।

सुरेंद्र सिंह को विशेष सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।अनुपम शुक्ला जौनपुर सीडीओ,अमित पाल सीडीओ प्रतापगढ़,प्रथमेश कुमार सीडीओ अयोध्या बनाए गए हैं। पुलकित गर्ग सीडीओ सिद्धार्थनगर बने तथाशशांक त्रिपाठी सीडीओ गोंडा बनाए गए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yogi government transfers 15 IAS officers, LDA VC Prabhu N Singh removed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fhvqgc
https://ift.tt/2ZIvNdn

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: