Thursday, January 30, 2020

दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ गया पवन जल्लाद, कहा- दुष्कर्मियों को फांसी देने से 130 करोड़ जनता को खुशी मिलेगी

मेरठ. निर्भय केस के दोषियों को एक फरवरी को फांसी होगी या नहीं इसकी अटकलों के बीच गुरुवार देर शाम जल्लाद पवन मेरठ से तिहाड़ जेल के लिए रवाना होगया। तिहाड़ में उसके रहने की व्यवस्था की गई है। जल्लाद की उपस्थिति में शुक्रवार को फांसी का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे जिनका जेल मेन्युअल के अनुसार मौजूद रहना जरूरी है। इस बीच पवन जल्लाद ने तिहाड़ जाने से पहले कहा कि दुष्कर्मियों को फांसी देने के लिए तैयार हूं। उनको फांसी मिलने से देश की 130 करोड़ जनता को खुशी मिलेगी।

दिल्ली जाने से पूर्व मेरठ में पवन जल्लाद ने कहा- फांसी देने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। वहां दोषियों के लिए जो फंदा होगा उसकी जांच परख करूंगा और तख्ता तैयार करूंगा। क़ैदी के वजन के हिसाब से ही तख्ता और फंदा तैयार किया जाता है। पवन ने कहा कि वो 31 जनवरी को ट्रायल करेंगे और 1 फरवरी को फांसी का दिन होगा। पवन ने कहा कि दोषियों को फांसी देकर 130 करोड़ देशवासियों को खुशी मिलेगी।


बक्सर से मंगाई गई रस्सी से फंदा तैयार करेगा पवन जल्लाद
जिन कर्मचारी और अधिकारी को फांसी के दौरान मौजूद रहना है उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। जेल प्रशासन बक्सर से मंगाई गई रस्सी शुक्रवार को अभ्यास के दौरान जल्लाद को सौंपेगा जिससे वह फंदा तैयार करेगा। इसके पहले वह दोषियों की रिपोर्ट देखेगा और फंदे की लंबाई तय करेगा। दोषियों के वजन के अनुसार ही पुतले का वजन तय करेगा। अभ्यास के दौरान कोई गड़बड़ी होने पर उसे तत्काल सुधारा जाएगा।

फांसी को लेकर अनिश्चितता कायम

मामले में चार अभियुक्तों को एक फरवरी को फांसी पर लटकाया जाना तय हो चुका है, लेकिन उन्हें उस दिन फांसी दिये जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है,क्योंकि अभियुक्तों में से एक ने बुधवार को राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दायर की है। जबकि एक अन्य ने उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ से गुरुवार देर शाम को तिहाड़ के लिए रवाना हुआ पवन जल्लाद।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OcVxdp

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: