Wednesday, January 29, 2020

एंटी करप्शन टीम ने एबीएसए कार्यालय के लिपिक को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

हमीरपुर. झांसी की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को राठ खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर छापा मारा और लिपिक परमेश्वरी दयाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी लिपिक एक शिक्षिका से वेतनबनाने के बदले 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। टीम ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, साथ ही जिलाधिकारी को भी इस बाबत जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हमीरपुर में राठ तहसील क्षेत्र के मुस्करा खुर्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका मनीषा त्रिपाठी ने चिकित्सकीय अवकाश का वेतन पाने के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी व जिलाधिकारी को आवेदन किया था। आरोप है कि लिपिक परमेश्वरी दयाल उर्फ मुन्ना बाबू ने अवकाश का वेतन जारी कराने के एवज में शिक्षिका से 15 हजार रुपए की मांग की थी। शिक्षिका के अनुरोध पर दस हजार रुपए में बात तय हुई थी। रिश्वत लेने के लिए लिपिक ने बुधवार को कार्यालय में बुलाया था।

लेकिन इससे पहले शिक्षिका ने झांसी एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। बुधवार को सात सदस्यीय टीम शिक्षिका के साथ कार्यालय पहुंची। टीम ने शिक्षिका को केमिकल लगे दस हजार रुपए दिए। जैसे ही शिक्षिका ने लिपिक को थमाए, वैसे ही टीम ने पकड़ लिया। लिपिक को कोतवाली लाया गया। जहां जैसे ही हाथ पर पानी डाला गया, लिपिक का हाथ लाल हो गया। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को दबोचा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36A7IHA

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: