Wednesday, January 22, 2020

संजीव बालियान ने कहा- जामिया और जेएनयू में वेस्ट यूपी वालों को 10 फीसदी आरक्षण दे दो, टुकड़े टुकड़े का नारा लगाना भूल जाएंगे

मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी तपिश के बीच बुधवार को मेरठ के शताब्‍दी नगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर के सांसद डा. संजीव बालियान ने एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उप्र के छात्रों को जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया और एएमयू में 10 फीसद आरक्षण दे दिया जाए तो वहां लोग टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाना भूल जाएंगे। वेस्ट यूपी वाले उनका इलाज कर देंगे।

बालियान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''आठ हजार छात्र जेएनयू, आठ हजार जामिया व एएमयू में हैं, जहां विरोध हो रहा है। उनसे ज्यादा छात्र तो हमारे मेरठ कॉलेज में ही हैं जो इसका समर्थन कर रहे हैं।''

बालियान ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में जो विरोध कर रहे हैं वह सब राजनीति के तहत हो रहा है। जेएनयू और जामिया में मिलाकर जितने छात्र पढ़ते हैं उससे ज्यादा तो यहां मेरठ कॉलेज में सीएए के पक्ष में बैठ चुके हैं।

बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ ने रैली को किया था संबोधित

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मेरठ में नागरकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरानउन्होंने कहा- सीएए हमारा वादा था, हमने अपना वादा पूरा किया है। हमने कोई अपराध नहीं किया। लेकिन इसे हिन्दू और मुसलमान के नजरिये से देखा जा रहा है। संदेह चाहे कोई भी कर ले, हमारे प्रधानमंत्री धर्म के आधार पर नहीं, इंसानियत के आधार पर सोचते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा- जो मुसलमान भारत का नागरिक है, कोई मां का लाल उसे छू नहीं पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को मेरठ में हुई रैली को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2upxEIm

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: