भगवान राम और सीता का विवाहोत्सव
त्रेता युग में पृथ्वी पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ता जा रहा था और उस समय मुनि विश्वामित्र अपने यज्ञ को बचाने के लिए अयोध्या के राजा दशरथ से उनके दोनों पुत्रों राम और लक्ष्मण को मांग कर ले गए थे। यज्ञ की समाप्ति के बाद विश्वामित्र राम और लक्ष्मण के साथ जनकपुर होते हुए जा रहे थे। इस दौरान उन्हें राजा जनक की पुत्री सीता के स्वंयवर की जानकारी मिली। मुनि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को लेकर सीता के स्वंयवर में पधारे। सीता स्वंयवर में राजा जनक ने घोषणा की थी कि जो भी शिव के धनुष को भंग कर देगा उसका विवाह सीता के साथ कराया जाएगा।
Get Astrology Consultation from the top Astrologer from India. Guidance through effective solutions and astrological remedies aimed to provide you with a better life. Learn all the mysteries surrounding your life with the best astrologers.
स्वंयवर में बहुत से राजा-महाराजाओं ने अपने बल की परीक्षा दी। राजा जनक ने घोषणा की कि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है। इसके बाद मुनि विश्वामित्र ने श्रीराम को शिव जी के धनुष को तोड़ने का आदेश दिया। राम जी ने मुनि विश्वामित्र की आज्ञा का पालन करते हुए मन ही मन शिव जी की स्तुति कर शिव धनुष को एक ही बार में भंग कर दिया। इसके बाद राजा जनक ने सीता का विवाह राम से बहुत ही धूम-धाम के साथ कर दिया।
विवाह पंचमी के दिन शादी से क्यों कतराते हैं लोग?
विवाह पंचमी या विहार पंचमी का सभी पुराणों में विशेष महत्व है, लेकिन इस दिन की इतनी विशेषता होने के बाद भी लोग इस दिन अपनी पुत्री की शादी नहीं करते हैं और इस दिन को शादी के लिए सही नहीं मानते हैं। आज के दिन विवाह न करने का मुख्य कारण सीता माता का दुखद वैवाहिक जीवन है। इसलिए आज भी कुछ लोग खासतौर से मिथिलवासी और नेपाल के लोग इस दिन अपनी बेटियों की शादी नहीं करते हैं। शादी होने के बाद ही माता सीता को वनवास जाना पड़ा था। 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद भी राम ने गर्भवती सीता का परित्याग कर दिया था।
राजकुमारी सीता को सुखद वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं मिला। इसीलिए लोग आज के दिन अपनी पुत्री का विवाह करना पसंद नहीं करते। लोगों के मन में यह भय है कि कहीं उनकी बेटी को भी माता सीता की तरह दुख न झेलना पड़े।
इतना ही नहीं, विवाह पंचमी के दिन रामकथा का अंत राम-सीता के विवाह पर ही कर दिया जाता है क्योंकि शुभ दिन के अवसर पर दुख और कष्ट से भरी कथा को दोहराया नहीं जाता है।
Our Top Indian Astrologer in New York pandit rudra ji has worked out fully fledged services interface for refined astrology services in New York. Already hailed as the Best Indian Astrologer in New York and all over the USA. He is one of the Very Best Astrologer in New York and currently offering a whole range of consultancy to help out the seekers.
ReplyDeleteTop Indian Astrologer in New York
Thanks for sharing this information
ReplyDeleteBy ASTROLOGER RAJESH SHRIMALI JI, BEST ASTROLOGER IN JODHPUR AS WELL INDIA
Shrimali Ji is best astrologer in Jodhpur city as well in India amongst other Jyotish, Expert in Astrologer, Kundali Vishleshan, Match Making, Vastu, Numerology and more.
Offering Service: Astrology, Astrology Verdict, Horoscope Analysis, Match Making, Marriage Compatibility, Business Astrology, Career Consultancy, Numerologist, Relationship Problem, Palmist, Vastu Remedies, Manglik Solution, Rudraksha, Black Magic Problems, Vashikaran Problems, Gemologist, Education Problem
Call Us: 9829024288
Mail Us: rajesh_shrimali@gmail.com
Reach Us: D-190,Kamla Nehru Nagar, Jodhpur-342008, Rajasthan (India)
Astrologer, Kundali Vishleshan, Match Making, Vastu & Numerology